पहली ही बारिश में बह गया अमृत सरोवर तालाब पूरा बह गया, सागर संभाग की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम चंदेरा का मामला ग्राम पंचायत के पंचों ने पहले ही लगाऐ थे घटिया निर्माण के आरोप लगाये थे, लेकिन नहीं हुई जांच, एक ऐसा ही मामला जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत चदेरा का सामने आया है,ग्रामीण ने बताया कि भले ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश की भा जा पा सरकार कितनी भी महत्वकांक्षी योजनाएं चलाऐ लेकिन धरातल पर आते आते धराशाई हो जाती हैं, इसी का जीता जागता उदाहरण केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर पहले ही पानी में पूरा का पूरा धराशाई हो गया है बह गया है यहां बता दें कि सागर संभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चंदेरा में 14लाख 28 हजार की लागत अमृत सरोवर हलकाई ढीमर के हार के पास बन रहा था इस निर्माण कार्य में सरपंच सचिव के द्वारा 9 लाख 2हजार 512 रुपया आहरण कर लिया गया है लेकिन पहली ही बारिश में पूरा का पूरा अमृत सरोवर बह गया है ग्राम पंचायत चंदेरा सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से घटिया काम हो रहा है जब इसकी जानकारी जतारा सी ई ओ सिद्बगोपाल वर्मा लगी तो वह तत्काल चंदेरा ग्राम पंचायत गए और काम का मौका मुआयना देखा वहां देखा गया जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए उपयंत्री सचिव जीआरएस और सरपंच को कड़ी फटकार लगाई और धारा 40 का नोटिस देकर जवाब मांगा है
Posted inMadhya Pradesh