आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत सांकतोड़िया फाड़ी इलाके स्थित सांकतोड़िया ईसीएल क्वार्टर में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विमान आचार्य के घर में चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विमान आचार्य इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल गए थे। बाद में जब वे वापस लौटे तो उनके क्वार्टर में चोरी की घटना की जानकारी हुई। प्राथमिक तौर पर बताया जा रहा है कि चोर उनके घर से नगद 20 हजार रुपए, 3 भरी सोने के गहने, कीमती घड़ी एवं कपड़े लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विमान आचार्य ने कहाँ कि वह शारीरिक अस्वस्थता के कारण वे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे। वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला सही सलामत था। लेकिन घर के भीतर के कमरों के दरवाजे टूटे हुए थे। साथ ही अलमारियां भी टूटी हुई थी और घर का फर्नीचर एवं सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।अलमारी तोड़कर रुपए गहने घड़ी और कपड़े लेकर चोर फरार हो गए थे।
Posted inWEST BENGAL