बैहर – गौरव यात्रा का बैहर, मलाजखंड, गढ़ी में किया गया भव्य स्वा्गत

बैहर – गौरव यात्रा का बैहर, मलाजखंड, गढ़ी में किया गया भव्य स्वा्गत

गौरव यात्रा का बैहर, मलाजखंड, गढ़ी में किया गया भव्य स्वा्गत गोंड साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता एवं बलिदान गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए बालाघाट से प्रारंभ हुई गौरव यात्रा आज 23 जून को बैहर से मलाजखंड, गढ़ी होते हुए मंडला जिले के बिछिया के लिए प्रस्थांन कर गई है। यह गौरव यात्रा मंडला एवं डिंडोरी जिले से होते हुए 27 जून को शहडोल पहुंचेगी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्र् ल मोदी की उपस्थिति में इस यात्रा का समापन होगा। मुख्यामंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 जून को बालाघाट से गौरव यात्रा को बैहर के लिए रवाना किया था। केन्द्री य इस्पाात एवं ग्रामीण विकास राज्यह मंत्री श्री फग्गनन सिंह कुलस्तेय के नेतृत्वल में विकास यात्रा 22 जून को बालाघाट से भरवेली, उकवा होते हुए बैहर पहुंची थी। इस यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले सभी ग्रामों में आम जन ने यात्रा का भव्यन स्वावगत किया। इस दौरान वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता एवं बलिदान गाथा से लोगों को अवगत कराया गया। बैहर में रात्री में रानी दुर्गावती की वीरता एवं जीवन पर आधारित सांस्कृ तिक कार्यक्रम प्रस्तुोत किये गये। केन्द्री य राज्य् मंत्री श्री कुलस्तेत इस दौरान बताया कि रानी दुर्गावती की वीर गाथा को जन-जन तक पहुंचाने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई गौरव यात्रा गौंड शासकों के सभी 52 गढ़ों से होते हुये पाँच अलग-अलग मार्गों से निकाली जा रही है । यात्रा का समापन 27 जून को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शहडोल में करेंगे । बैहर में रात्री विश्राम करने के बाद 23 जून को गौरव यात्रा बिरवा होते हुए मलाजखंड पहुंची और वहां से गढ़ी पहुंची। मलाजखंड एवं गढ़ी में भी गौरव यात्रा का आम लोगों ने उत्साौह के साथ भव्यु स्वाडगत किया और पारंपरिक नृत्यम आदि प्रस्तुोत किये। बालाघाट से प्रारंभ हुई इस यात्रा के दौरान पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम, सुरेंद्र गुड्डा मरकाम , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनुपमा नेताम एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *