धनबादभाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई जी का गुरुवार रात धनबाद क्लब में महा जनसंपर्क अभियान के तहत धनबाद लोकसभा क्षेत्र के व्यापारियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा 9 वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने व्यापारियों के हित को ध्यान में रखा है डिजिटल सिस्टम से भ्रष्टाचार घटा है पहले प्रतिदिन देश में 3 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होता था मोदी राज में प्रतिदिन 40 किलोमीटर सड़कें बन रही है अब एक देश एक राशन कार्ड की व्यवस्था हो रही है उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में भारत का जीडीपी 8.5% है मोदी सरकार ने झारखंड को जलमार्ग के द्वारा दुनिया से जोड़ा है एम्स और एयरपोर्ट दिए हैं संथाल के 5 जिलों के गैस पाइप लाइन से जोड़ा गया है । इस तरह उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई । जब व्यवसाई लोगो ने अपनी समस्या बताई की किस प्रकार यहां जंगल राज्य खतरे में है , उन्हे धमकियां दी जा रही है उनपर हमले हो रहे है , साथ ही अन्य समस्याएं भी गिनाई जैसे नगर निगम की मैन मानी, बिजली , पानी , प्रदूषण, आदि । तब बाजपेई जी ने कहा जब तक सूबे में हेमंत सोरेन की सरकार है वे कुछ नही कर सकते। मौके पर उपस्थित धनबाद लोकसभा क्षेत्र व्यापारी सम्मेलन के संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने कार्यक्रम मे स्वागत भाषण दिया। श्री अग्रवाल ने धनबाद के कोयला आधारित उद्योगों की समस्याएं रखी और बीसीसीएल से उद्योगों को पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने की मांग की। केदारनाथ मित्तल, सुरेश अग्रवाल, मनीष रिटोलिया, सोमनाथ पूर्ति, राजीव शर्मा, अजय नारायण लाल आदि ने कई सुझाव दिए तथा कोयलांचल में भयमुक्त वातावरण देने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि कोयलांचल के व्यवसाई आज अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं व्यापारियों की दिनदहाड़े हत्या हो रही है उन्होंने कोयलांचल के व्यापारियों को पूरी सुरक्षा देने का भी सुझाव दिया। मौके पर भाजपा विधायक राज सिन्हा, अपर्णा सेनगुप्ता, अमर बाउरी, पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल, रागिनी सिंह,तारा देवी, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह व्यापारी सम्मेलन के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी संजीव अग्रवाल , कार्यक्रम सहसंयोजक लोकेश अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, विनोद गुप्ता, संजीव बियोत्रा एवं विकास कन्धवे, केदारनाथ मित्तल, राजीव शर्मा, चेतन गोयनका, राहुल डोकानिया, किशोर परमार, सोमनाथ पूर्ति, महेंद्र चौहान, सुरेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल महेश पंजनिया, नितिन भट्ट, मानस प्रसून संजय झा मिल्टन पार्थ सारथी, घनश्याम ग्रोवर, काजल नाग, पूजा रत्नाकर, रमेश भारती, विकास अग्रवाल, चंद्रशेखर मुन्ना,अमित मित्तल आदि थे। पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से ।
Posted inJharkhand