विधानसभा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पंडित चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसडीम की गैरमौजूदगी में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पेशकार को शॉपकर कार्यवाही करने की मांग की।कांग्रेस के पूर्व राज्य दर्जामंत्री पंडित जितेंद्र शर्मा ने कहा भयंकर गर्मी के प्रकोप के चलते अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसकी वजह से आम नागरिकों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही छोटे बड़े कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं धान की फसल की सिंचाई चल रही विद्युत कटौती की वजह से किसानों को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मोबाइल फोन पर विद्युत बिल का मैसेज भेजा जाता है उसी तरह एक दिन पहले विद्युत कटौती का मैसेज भेजना चाहिए और इसके साथ ही अखबार के माध्यम से विद्युत कटौती की सूचना पहले ही उपलब्ध करा देनी चाहिए जिससे लोग अपना इंतजाम कर सके। और विद्युत विभाग को बिजली कटौती के लिए अपना शेड्यूल तैयार करना चाहिए जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और शीघ्र ही विद्युत कटौती बंद नहीं की गई तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Posted inUttarakhand