जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बसुरिया के हाई स्कूल का हाल दूषित वातावरण में पढ़ने के लिए मजबूर हैं मामा के प्यारे भांजे भांजी ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल 15 अगस्त पर हाई स्कूल में 4 फीट पानी भर गया था इस कारण संस्कृत कार्यक्रम नहीं हो पाए थे इस साल भी अगर नाली की सफाई नहीं की जाती अतिक्रमण नहीं हटवा जाता तो हाई स्कूल प्रांगण में फिर पानी भर जाएगा क्योंकि हाई स्कूल के पास जो नाला लगा हुआ है उस नाले पर लगातार अतिक्रमण कर दुकान बनाई जा रही हैं दुकान बन जाने के कारण पानी की निकासी बंद हो जाती बरसात के दिनों में 8 माह पहले एसडीएम गाडावारा तहसीलदार पटवारी हाईस्कूल का मौके पर आकर निरीक्षण किया गया था सात दिवस में नाले की सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे लेकिन बड़े विभाग की बातें आज दिनांक तक ना तो नाले की सफाई हुई है ना ही अतिक्रमण हटाया गया है बसुरिया में निवासरत ग्रामीणों का कलेक्टर मैडम से निवेदन है कि जल्द से जल्द बसुरिया हाई स्कूल के आसपास सफाई करवाई जाए और नाले का टिकट वा जाए जिससे कि छात्र छात्राएं स्वस्थ वातावरण में अपनी पढ़ाई पूरी कर सके🙏🙏
Posted inMadhya Pradesh