स्क्रिप्ट। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़शिया इलाके में गुरुवार को पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत पड़शिया स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया। उसके बाद दुर्गा पूजा मैदान में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान INTTUC के जिला अध्यक्ष एवं आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा के बंगाल में एक बार फिर से पंचायत चुनाव होने वाले हैं अब जनता के हाथ में फैसला है कि वह किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं उन्होंने कहा कि जब पंचायत स्तर पर लोग मतदान करते हैं तो वह यह सोचते हैं कि हमारे रोजमर्रा की जरूरत है जैसे बिजली पानी सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को कौन पूरा करेगा उन्होंने कहा कि 2011 में जब से माननीय ममता बनर्जी प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी है तबसे पूरे प्रदेश का कायाकल्प बदल गया है बंगाल के हर क्षेत्र में विकास में गति आई है इस गति को बरकरार रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आने वाले पंचायत चुनाव में जनता सूझबूझ के साथ मतदान करें और तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट डालें। ताकि क्षेत्र में विकाश का दरिया बह सके। वही इस सभा के दौरान जामुड़िया के लोकप्रिय विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि आज से तृणमूल कांग्रेस का चुनावी प्रचार शुरू हो गया है आज की इस सभा का उद्देश्य तृणमूल कांग्रेस से कार्यकर्ताओं को यह संदेश देना है कि उनको लोगों के घर घर जाना है ममता बनर्जी की जनकल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में लोगों को बताना है और उनको यह समझाना है कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों में ही उनका भविष्य सुरक्षित हैं और पंचायत स्तर पर भी तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनकर लाने से ही उनको फायदा है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हमेशा जनता के बीच रहती है जनता के दुख दर्द को बांटती है उन्होंने कहा कि हम सभ्य देख चुके हैं कि 34 सालों में कम्युनिस्टों ने प्रदेश का क्या हाल किया है भाजपा के बारे में भी लोगों को बताना है और उन निर्दलीय उम्मीदवारों का भी मुखौटा खोलना है जो 5 साल तो सत्ता की मलाई खाते रहे लेकिन इस बार सीट ना मिलने पर निर्दलीय के तौर पर खड़े हो गए। इस सभा में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, INTTUC के जिला अध्यक्ष एवं आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक,पंचायत समिति प्रत्याशी उदीप सिंह, बादोली सोरेन,जिला परिषद प्रत्याशी पुतुल बनर्जी, रामेश्वर भगत सिंह समेत पड़शिया क्षेत्र के 9 पंचायत सदस्य के प्रत्याशी उपस्थित थे।
Posted inWEST BENGAL