जिले के चैनपुर प्रखंड के सिरबिट पंचायत में सरकारी रुपए के गबन की शिकायत मामले में जिलाधिकारी सावन कुमार ने जांच टीम गठित की है। गौरतलब हो कि इस मामले में जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा गया है कि ग्राम पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन में मुखिया द्वारा बिना काम कराए जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी रुपए गबन किया गया है। ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन में कहा है कि सिरबिट पंचायत के मुखिया रामानंद पासवान द्वारा योजना में बिना काम कराए तथा योजनाओं को पूरा कराए बिना ही सरकारी रुपए की निकासी कर ली गई है। इस संबंध में पदाधिकारियों को आवेदन दिए जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।इस मामले में ग्रामीणों ने योजना में सरकारी रुपए की बंदरबांट मामले में जांच की मांग की है।इस संबंध में जिलाधिकारी सावन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सिरबिट पंचायत से जुड़ा आवेदन प्राप्त हुआ है।मामले की जांच के लिए डीपीआरओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा किए गए शिकायत की जांच के लिए आदेश दिए जा चुके हैं।
Posted inBihar