ग्वालियर मध्यप्रदेश
सागर शर्मा की रिपोर्ट
चार लाख रुपए की हुई धोखाधड़ी
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
ग्वालियर उपनगर मुरार पुलिस ने अपने ही एक बर्खास्त शुदा सिपाही और उसके साथी पर एक दलित किसान के साथ चार लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है…बता दे की यह घटना 19 दिसंबर 2020 से लेकर 8 जनवरी 2022 तक घटित हुई थी। जिसमें गौतम नगर में रहने वाले दलित गोपाल जाटव के नाम से मुद्रा लोन की रकम निकाली गई। वही बर्खास्त शुदा सिपाही सतीश सेंगर और प्रदीप राणा को आरोपी बनाया गया है ।पता चला है कि मुद्रा लोन को दिलाने के नाम पर इन लोगों ने गोपाल जाटव से ये ठगी की है। साथ ही केनरा बैंक की कोतवाली संतर स्थित शाखा ने जब गोपाल जाटव से इस लोन के बारे में पूछताछ की ,तब उसे अपने नाम से लोन निकाले जाने का पता लगा ।उपनगर मुरार पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन फिलहाल गिरफ्तारी किसी की भी नहीं हो सकी है। खास बात यह है कि गोपाल जाटव कई दिनों से अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रयासरत था लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। बाद में उसने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में शिकायत तब कहीं जाकर मुकदमा दर्ज हो सका।