गरौठा
समद अली की रिपोर्ट
सार्वजानिक धुलाई सेंटर बना गरौठा पंचायत कार्यालय
पानी की त्राहि-त्राहि मच रही
गरौठा झांसी कस्बा गरौठा की आदर्श नगर पंचायत बना गाड़ियों का धुलाई सेंटर…नगर पंचायत में मौजूदा संविदा कर्मचारी द्वारा गाड़ियां बेखौफ होकर धुली जाती है यह धुलाई सेंटर कई महीनों से फल फूल रहा है जिसमें हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है वही कस्बा वासी पानी के लिए परेशान हैं
दबंगों की तानाशाही से नगर पंचायत कर्मचारी नौकरी जाने के डर के चलते नगर पंचायत में तैनात मजबूर होकर गाड़ियां धोते हैं…बता दें कि वैसे ही कस्बा गरौठा में पानी की त्राहि-त्राहि मची है करीबन चार-पांच महीने से बराबर टैंकर पानी की सप्लाई कस्बा में कर रहे हैं लेकिन पर्याप्त तरीके से कस्बा में पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं आदर्श नगर पंचायत गरौठा मे अब देखना यह है की इस मामले में अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर यही हाल नगर पंचायत गरौठा का बना रहेगा