सनावद- ख्यात वैश्विक सेवा-मैत्री संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233-G-1के अंतर्गत लायंस क्लब सनावद सिटी की वर्ष 2023-24 के लिए नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई।अंतर्राष्ट्रीय लायंस एन जी ओ स्थापना के 106वर्षों से 200 से अधिक देशों में अपनी क्लब शाखाओं के माध्यम से जीवंत कार्य कर रही है। नॉमिनेशन कमेटी के लायन के.एम.लाड़ एवं शांतिलाल जैन ने बताया कि नए सत्र के लिए सर्व-सम्मति से अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमि,सचिव महेश बिरले,कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश रॉका,प्रथम उपाध्यक्ष पंकज जटाले,द्वितीय उपाध्यक्ष हेमलता रॉका,तृतीय उपाध्यक्ष आशीष चौधरी,टेमर जयश्री बिर्ले, टेल-ट्विस्टर शिवानी मौर्य, जॉइंट सेक्रेट्री उर्मिला जैन, सह-कोषाध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र चौकड़े, मनोनीत किए गए।जी एम टी चेयरमैन शांतिलाल जैन,जी एल टी चेयरमैन श्याम महाजन,जी एस टी चेयरमैन ममता चौधरी, एल सी आई एफ चेयरमैन के.एम.लाड़,कम्युनिकेशन चेयरमैन अनिल चौधरी नामित किये गए। समाजसेवी जाकिर अमि दूसरी बार लायंस क्लब अध्यक्ष बनाए गए हैं विभिन्न सामाजिक,जन हितैषी संस्थाओं के माध्यम से जनहित, जनसुविधा,व्यवस्था सुधार आदि के सामाजिक मुद्दे क्षेत्र के लिए प्रबलता से उठाते आए हैं। आपने इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी हेतु वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए बेहतर कार्य करने का विश्वास दिलाया। कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश रॉका ख्यातिप्राप्त चिकित्सक, चिंतक, समाजसेवी हैं, अनेक बार क्लब के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे हैं। आपने चिकित्सा एवं विभिन्न आवश्यक क्षेत्रों में सामंजस्य से सार्थक कार्य वर्ष भर करने हेतु रूपरेखा तय की जाने की बात कही। डिस्ट्रिक्ट ध्येय वाक्य पैशन के अनुरूप जुनून के साथ-साथ जोश एवं फैथ को भी समाहित कर क्लब विभिन्न संस्थाओं के साथ अपने अभियान की और अग्रसर होगा,जिसमें कुछ स्थाई प्रोजेक्ट की योजना भी सम्मिलित है। कार्यकारिणी का नया सत्र 1जुलाई से प्रारंभ होगा। विभिन्न आवश्यक समितियों के चेयरमैन एवं को-चेयरमैन भी घोषित कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी क्लब सदस्यों को सौंपी गई जिसमें प्रमुख रूप से क्रमश: स्वास्थ्य सेवा चेयरमैन हेमलता राका,डॉ.कमलेशचौधरी,पर्यावरण संरक्षण चेयरमैन शारदा लाड़, श्रेया चौधरी,हंगर रिलीफ चेयरमैन कमल पटेल,रंजना पटेल,सेवा सप्ताह चेयरमैन मुकेश जैन,श्याम महाजन,सुधीर जैन,प्रशासनिक गतिविधि चेयरमैन आरती चौधरी, शारदा लाड़,नेत्र दान देहदान समिति चेयरमैन डॉ.शैलेंद्र चौकड़े,भावना चौकड़े,पीस पोस्टर चेयरमैन कृष्णा चाचरिया,ममता चौधरी, शिक्षण सेवाएं चेयरमैन शिशिर देसाई,संगीता देसाई, इमेज बिल्डिंग एंड प्रमोशन चेयरमैन पुष्पेंद्र चोखड़ा,प्रीति चौखड़ा, कम्युनिटी सर्विस चेयरमैन रमाकांत गीते,लायंस क्वेस्ट चेयरमैन शालिनी जटाले, लेखमाला जैन, लिग्सी प्रोजेक्ट चेयरमैन के.एम.लाड़,पंकज जटाले,ग्रीटिंग कमेटी चेयरमैन कमलेश चौधरी,श्रेया चौधरी मधुमेह एवं टीबी जागरूकता चेयरमैन ताराचंद चाचरिया, मनीषा महाजन,स्वच्छता अभियान चेयरमैन जितेंद्र मौर्य,शिशिर देसाई, संस्कार-सत्कार चेयरमैन रमेश राठौड़,बसंती राठौड़,महिला सशक्तिकरण चेयरमैन अंगुरबाला जैन,राजकुमारी गीते,गवर्नर विजिट चेयरमैन संजय अग्रवाल,परमानेंट प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ सुरेश रॉका, जाकिर हुसैन अमि, क्लब के वरिष्ठ सदस्य,पूर्व अध्यक्ष क्लब डायरेक्टर्स व प्रमुख सलाहकार के पद को सुशोभित करेंगे। गवर्नर यश शर्मा,डिस्ट्रिक्ट एवं रीजन के लायन पदाधिकारियों सहित सनावद-बड़वाह की संस्थाओं लायंस क्लब स्नेह, लायंस क्लब बड़वाह ,लायंस क्लब बड़वाह नर्मदा,सनावद विकास संघर्ष समिति,ओंकारेश्वर विकास समिति,प्रेस क्लब, पत्रकार संघ, सुर-सलिल,रोटरी क्लब,लेखक संघ,जिला बनाओ समिति,सेस ग्रुप के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं व्यक्त की।
Posted inMadhya Pradesh