आज झरिया थाना के शिलान्यास करने पहुंचे हमारे झरिया के विधायक श्रीमती पूर्णिमा सिंह और उनके साथ शांति सभा के सदस्य धनबाद धनबाद जिला के महासचिव अशोक मालाकार प्रीतम रवानी राकेश पासवान सतनारायण भोजरिया रामजी सिंह कमल जी दिलीप आडवानी साथ ही साथ झरिया थाना के प्रभारी संतोष कुमार सिंह के द्वार झरिया थाना के शिलान्यास के कार्य संपन्न हुआ यहां श्रीमती पूर्णिमा सिंह ने यहां भी धारिया वासियों को आश्वासन दिया कि झरिया में के अंतरगत जितने भी पुलिस चौकी या ओपी हैं वहां बनाया जाएगा।
Posted inJharkhand
झरिया – थाना के शिलान्यास करने पहुंचे हमारे झरिया के विधायक श्रीमती पूर्णिमा सिंह और उनके साथ …
