न्यूयॉर्क – खुद भी आएंगे अगले साल PM मोदी से मिलते ही ELON MUSK का ऐलान- TESLA की होगी…

न्यूयॉर्क – खुद भी आएंगे अगले साल PM मोदी से मिलते ही ELON MUSK का ऐलान- TESLA की होगी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं और मंगलवार उन्होंने Tesla CEO एलन मस्क से मुलाकात की I इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर भी बातचीत की गई. मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ Elon Musk ने भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री को लेकर बड़ा दावा किया .न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में एलन मस्क ने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत में निवेश करेगी, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा. * पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर की तारीफ I एक अन्य बयान में एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं, मैं मोदी का प्रशंसक हूं. टेस्ला सीईओ के साथ अपनी मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘आज आपसे मुलाकात शानदार रही.’ इस पर एलन मस्क ने पीएम मोदी के बातचीत के बाद कहा कि आपसे फिर से मिलना बेहद सम्मान की बात है.  * टेस्ला की एंट्री भारती की बड़ी जीत I टेस्ला द्वारा भारत में निवेश करने के इस फैसले को देश के लिए एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी अतीत में इस तरह के किसी भी निवेश के लिए अनिच्छुक रही है. यह Apple के सीईओ टिम कुक की हाल की घोषणा के बाद दूसरा बड़ा ऐलान है. ऐपल सीईओ ने कहा था कि वह भारत में अपने विनिर्माण प्रयासों को तेज करेंगे.  *भारत में निवेश के लिए तैयार मस्क I Elon Musk ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि भारत में निवेश करने की योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह खुद अगले साल भारत दौरे का प्लान बना रहे हैं और विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य मेकुछ ऐलान करने में सक्षम होंगे.  यह भारत के साथ हमारे संबंधों में यह एक महत्वपूर्ण निवेश होगा. *जल्दी की जा सकती है बड़ी घोषणा I दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World Richest Person) एलन मस्क ने आगे कहा कि उम्मीद है कि हम जल्द ही भारत में निवेश की एक अहम और बड़ी घोषणा कर पाएंगे. पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.  *Tesla का शेयर बना रॉकेट I मंगलवार को एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में हुई मुलाकात और सीईओ मस्क के भारत में निवेश के ऐलान का असर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा. टेस्ला इंक के शेयर 5.34 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए. टेस्ला के शेयरों में आई इस जोरदार तेजी के चलते एक दिन में ही Elon Musk Net Worth में 9.95 अरब डॉलर यानी करीब 81,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 243 अरब डॉलर पहुंच गई है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *