उन्नाव से खबर है, जहां केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने विशाल जनसभा का आयोजन किया । विशाल जनसभा में मुख्य के रूप में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, त्रिपुरा के पूर्व उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, सांसद साक्षी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही उन्नाव के सभी विधायक मौजूद रहे । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंच से बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को गिनवाया । वहीं अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का दावा किया । वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष भी किए । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमले बोले । वहीं इस दौरान बारिश ने कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास किया लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता बारिश के बीच डटे रहे । उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी ने विशाल जनसभा का आयोजन एक स्कूल में किया गया । विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, त्रिपुरा के पूर्व डिप्टी सीएम जिश्नु देव वर्मा, सांसद साक्षी महाराज मौजूद रहे । वहीं कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष और उन्नाव के सभी विधायक मौजूद रहे । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंच से जनसभा को संबोधित किया । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंच से केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को गिनवाया । वहीं ब्रजेश पाठक ने चौमुखी विकास का दावा किया । वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूर्ववर्ती सपा सरकार और बसपा सरकार पर जमकर हमले बोले । मंच से पाठक ने कहा गुण्डा,माफिया लुच्चा, लफंगा 10-10 बंदूके गाड़ियों में रखकर घूमते थे कि नहीं? जनता से पूछा अब तो सब ठीक है। जनता से कहा कि जब सपा वाले आये तो उनसे पूछना कि राम मंदिर बन रहा है जाओगे कि नहीं? यें वही लोग हैँ जो कुर्ते पर नहीं कोट पर जानेउ पहन लेते हैँ। जनता से कहा उनसे पूछना राम मंदिर बनाने के लिए जब सेवक वहां जा रहे थे तो गोली चली थी। हजरों मारे थे, पूरी अयोद्धा खून से भर गई थी। उनको लग रहा है सब मिलकर भाजपा को हरा देंगे लेकिन माननीय मोदी जी इस दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है। यें वही लोग हैं जो टेंडर लूटते थे और ठेकों पर गोलियां चलती थी। गंगा की बालू कहा ले जाते थे पता है की नहीं? अब सपा तो बची नहीं,सपा हो गई सफा। बाइट ( ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम यूपी मंच से 2:26 मिनट वाली ) बाइट ( ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम यूपी मंच से 1:46 मिनट की ) वीओ 02 UCC के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा की हमारी सरकार जितने भी कानून हैं पूरी सुचिता के साथ पारदर्शिता के साथ लागू करेंगी। नए कानून बनाने का अधिकार केंद्र सरकार को है। जैसे ही बन जाएगा हम आपको सूचित करेंगे। PDA के सवाल पर कहा यह पूरी तरह से फेल साबित होगा।पर बोला सारे गठबंधन फेल साबित होंगे। यें गठबंधन नहीं ठग बंधन है। यें कुर्सी को लेकर हैँ। मोदी जी, भाजपा देश के लिए लड़ रहे और यह केवल विपक्षी कुर्सी के लिए लड़ रहे। बाइट : बृजेश पाठक डिप्टी सीएम यूपी ( 1:35 मिनट ) 03 जब डिप्टी सीएम से बिजली पर सवाल किया गया तो ने कहा कि आप उन्नाव में रहते है।2017 से अच्छी आ रही है अगर कोई समस्या होगी तो मैं अधिकारियों से बात करूंगा बाइट : बृजेश पाठक डिप्टी सीएम यूपी ( 30 सेकेण्ड )
Posted inuttarpradesh