बिना बालू रेत के घटिया निर्माण हो रही 15 लाख की पुलिया। बगैर गुणवत्ता जांचे चल रहा 15 लाख का पुलिया निर्माण सनावद/ढकलगांव – समीप ग्राम पंचायत नलवा में मनरेगा अंतर्गत 15 लाख की पुलिया का नाले पर निर्माण हो रहा हे जिसमे बिना बालू रेत के काम धड़ल्ले से चल रहा है और ठेकेदार भी सीमेंट के पाइप को उल्टे सीधे रखकर मनमानी से अपना काम कर रहा हे जब सोमवार को मौके पर इंजीनियर संजय कुमरावत पहुंचे और बिना बालू रेत के काम चलते देखा तो ठेकेदार के काम पर नाराज हुए और निर्माण कार्य में चल रही बारीक चूरी में भी घटिया थी जिसे देखकर तुरंत काम रुकवाया ग्रामीणों के सामने इंजीनियर कुमरावत ने ठेकेदार को कहा कि बालू रेत बुलवाओ और जो पाइप उल्टे सीधे लगाए हे उन्हें फिर से सीधे लगाओ या लेवल ठीक करो क्यों की जो पुलिया बन रही है उससे गांव की 60 प्रतिशत आबादी का खेत की ओर रास्ता जाता है ऐसे घटिया निर्माण से भविष्य में कही बड़ी दुर्घटना ना हो जाए इसलिए पूरी राशि का सदुपयोग करके उत्तम कार्य होना चाहिए। ग्रामीणों ने पुलिया को गलत जगह बनने से विरोध भी किया लेकिन बात नही बनी खेर शासन प्रशासन जब दुर्घटना होती है तब कार्यवाही करते हे।अब देखते है निर्माण ठीक होगा या ले देके भ्रष्टाचार की भेट चढ़ेगी पुलिया। देवेंद्र बिरला सरपंच ग्राम नलवा बालू रेत और दस्ट दोनों का उपयोग हो रहा है मौके पर इंजीनियर कुमरावत ने भी आकर देखा किसी तरह की कमी होगी तो उसे सुधारा जाएगा ऊपरी लेयर में भी बालू रेत का उपयोग किया जाएगा।
Posted inMadhya Pradesh