सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम महुआ गांव में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक2 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता साहू के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अप्रैल माह 2023 के बाद किसी भी गर्भवती महिलाओं को पंजरी नहीं दिया गया जो कि महिला बाल विकास परियोजना के आदेशानुसार प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को पंजीरी का वितरण किया जाना चाहिए व कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा हम लोगों से लाड़ली लक्ष्मी योजना का चेक देते समय ₹200 की मांग की पर हम लोग दिए नही है। जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाडली लक्ष्मी योजना के तहत हर एक हितग्राही को निशुल्क चेक उपलब्ध कराया जाए। एक तरफ जहां सरकार जनता के हित में अनेक योजना निकाल रही हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के द्वारा उसी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है जोकि सरासर अन्याय है। व साथों साथ ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी भवन महुआ गांव केंद्र क्रमांक 2 की स्थिति काफी जर्जर है जो कि बरसात में टपकने के साथ-साथ गिरने की आशंका है समस्त आरोपों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि कि हमने किसी भी हितग्राही से ₹200 की मांग नहीं किया है यह जो आरोप लगा रहे हैं यह सरासर गलत है रही बात पंजीरी की अप्रैल 2023 के बाद हमारे विभाग से हमें पंजीरी नहीं मिल रही है तो वितरण हम कहां से करेंगे हमने पंजीरी को ले करके व इस भवन की स्थिति जर्जर होने को लेकर विभाग में शिकायत भी किया लेकिन इसका निराकरण कुछ भी नहीं हो पाया है।
Posted inMadhya Pradesh