ग्वालियर में जमीनी विवाद में आदिवासी महिलाओं की बेरहमी से मारपीट की गई है. आदिवासी महिलाओं के साथ मारपीट की घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के रामनगर बस्ती की है. आदिवासी महिलाओं से मारपीट का वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आधा दर्जन लोग 3 महिलाओं को बेरहमी से पीटते देखे जा रहे हैं. बचाव में महिलाओं ने भी आरोपियों से हाथापाई की है. विवाद सरकारी जमीन को लेकर हुआ है. मारपीट में घायल महिलाओं का आरोप है कि उन्हें रामनगर आदिवासी बस्ती में सरकारी जमीन पर शासन की तरफ से पट्टा मिला है,लेकिन कुशवाहा समाज के कुछ लोग उन्हें पट्टा होने के बाद भी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे है. उन्होंने विवाद ना हो इसके लिये कुशवाहा समाज के लोगों को पट्टा होने के बाद भी पैसे दे दिए हैं. बाबजूद इसके कुशवाहा समाज के लोगों की नीयत बदल गई है. उन्होंने जमीन पर निर्माण करने से इंकार कर दिया है. जब आदिवासी महिलाओं ने इस बात का विरोध किया और अपनी जमीन पर कब्जा वापस मांगा तो कुशवाहा समाज के लोग मारपीट पर आमादा हो गए. तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने तीन आदिवासी महिलाएं ममता, सुनीता और रानो को लात घूसों और बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा है. उन्हें बचाने के लिए उनके परिवार के कुछ सदस्य आए तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया है. इस घटना में सुनीता नाम की महिला को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. बीच-बचाव करने आए सुनीता के पति संजू को भी बेरहमी से पीटा गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला रानो का आरोप है कि दबंग निर्माण कार्य करने देना नहीं चाहते, इसके लिए आए दिन विवाद कर रहे हैं. वही मारपीट की शिकार दूसरी महिला ममता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. इस घटना में दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने क्रॉस कायमी कर रही है. पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. जमीन को लेकर यह विवाद है दोनों पक्ष जमीन पर अपना अपना कब्जा बता रहे हैं. दूसरे पक्ष पर आरोप है कि वह सरकारी जमीनों पर कब्जा करके उसे बेच रहे हैं.
Posted inMadhya Pradesh