केजीवी केबल कंपनी एवं जेडी एस ग्रुप में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे कंपनी के प्रबंधक मिंटू कुमार सिंह, सतीश मल्लिक, सोहेल खान और सभी कर्मचारी और कामगार के उपस्थिति मे देवेंद्र पाटिल द्वारा आग की आपदा पर मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान सतीश मलिक ने बताया कि किसी भी जगह कंपनी में आग लगने पर सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों को बाहर आना चाहिए। आग मे फंसे लोगों को कैसे बचाना है,एल पी जी सिलिंडर मे आग लगे तो कैसे उसको बुझाना है आदि का मॉक ड्रिल की गई। इसमें जेडीएस ग्रुप के बोरगांव स्थित तीनो इकाइयां विदर्भा एलाय कंडक्टर्स, केजीवी एलाय कंडक्टर्स एवं जेडी एस ट्रांसफार्मर्स सभी जगह पर अलग अलग विभाग मे मॉक ड्रिल का कार्यकम किया गया। जहा चंचल कुमार चटर्जी, सतीश मल्लिक और अनिल तुरकर के अगुवाई मे कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया।
Posted inMadhya Pradesh
सौसर – कर्मचारियों को दिया आग बुझाने अग्निशमक का प्रशिक्षण
