टाइटैनिक का मलबा देखने गई एक टूरिस्ट पनडुब्बी रविवार को अटलांटिक महासागर में लापता हो गई। बताया जा रहा है कि इस पनडुब्बी में एक पायलट और चार टूरिस्ट सवार थे। इन लोगों में ब्रिटेनी अरबपति हामिश हार्डिंग भी शामिल हैं। इधर, पनडुब्बी की डूबने की खबर फैलते ही अमेरिका और कनाडा ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Posted inNational
वॉशिंगटन – टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी अटलांटिक में हुई गायब।
