ग्यारसपुर।। प्रति वर्ष अनुसार सनातनी धर्म परंपरागत अनुसार आषाढ़ सुदी दूज अर्थात 20 जुलाई मंगलवार को ग्राम मनोरा में आयोजित सुप्रसिद्ध श्री जगदीश स्वामी विशाल रथ यात्रा मेला महोत्सव मैं लाखों श्रद्धालुओं ने रथ में विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी बहन देवी सुभद्रा भाई बलभद्र जी के के दर्शन किए एवं प्रसाद चढ़ाया हजारों की संख्या में जहां सैकड़ों किलोमीटर दूरी तय करके श्रद्धालु पिंड भरते हुए पहुंचे तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल एवं निजी वाहनों एवं पैदल यात्रा के द्वारा भी पहुंचे रथ यात्रा के एक दिन पूर्व से ही रात्रि में सुबह की भगवान की महा आरती में शामिल होने के लिए लगभग एक लाख श्रद्धालु यहां पहुंच चुके थे वही 20 जुलाई मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक लगभग तीन लाख से ऊपर श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल हुए एवं भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किए एवं पुण्य लाभ लिया मंगलवार को सुबह 5:00 बजे भगवान जगदीश स्वामी की महा आरती होने के बाद लगभग 6:00 भगवान रथ में सवार होकर रीति रिवाज अनुसार नगर भ्रमण के लिए निकले जिस समय भगवान रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकल रहे थे हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं की जयकारों से पूरा ग्राम गुंजायमान हो उठा श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर भजन कीर्तन कर जगदीश स्वामी मंदिर में झंडे चढ़ा है वही महिला और पुरुषों ने अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर श्रद्धा अनुसार भगवान के लिए भजन पूजन की मंगलवार को रथ यात्रा के 1 दिन पूर्व से ही विदिशा से लेकर मानोरा एवं मानोरा से लेकर सागर मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुख सुविधा एवं सेवा के लिए नागरिकों ने चाय शरबत ठंडा पेयजल पूड़ी सब्जी हलवा पोहा खीर इत्यादि के भंडारे लगाए हुए थे जोकि सोमवार को देर रात्रि तक चले मेले में किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस मुस्तैद रहा सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था भी इस बार काफी मजबूत दिखाई दी गई वहीं ट्रैफिक व्यवस्था का भी ख्याल रखा गया जिसमें आने जाने वाले वाहनों को कोई परेशानी नहीं हुई मेले में ज्यादातर प्रसाद की दुकानें थी इसके अलावा खेल खिलौने सर्कस मनिहारी कपड़ा बर्तन इत्यादि दुकानों का समावेश रहा परंपरा एवं रीति रिवाज अनुसार भगवान जगदीश स्वामी रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण के पश्चात जनकपुरी हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे यहां पर रात्रि विश्राम के पश्चात भगवान जगदीश स्वामी कल बुधवार को रथ में विराजमान होकर वापिस अपने धाम जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचेंगे
Posted inMadhya Pradesh