अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शिकागो का है। जहां रविवार 18 जून को आधी रात के बाद एक समारोह में 20 लोगों को गोली मार दी गई। पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शिकागो के बाहरी हिस्से इलिनॉइस एक जगह एकत्रित हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चल सका है। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एपी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी मार्केशिया एवरी ने बताया कि समारोह का आयोजन हो रहा था। सभी लोग एंजॉय कर रहे थे। तभी हम ने गोलियों की तङतङाहट की आवाज सुनी। सेलिब्रेशन के दौरान अचानक से चीखे और शोर सुनाई देने लगा। लोग यहां वहां भाग रहे थे।
Posted inNational