आपको बता दे गुजरात के बाद चक्रवात biporjoy का सबसे ज्यादा बुरा असर राजस्थान पर नजर आ रहा है यहां के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है भारी बारिश के चलते यहां के नदी नाले उफान पर है जालौर से लगभग 36 घंटे की बरसात से हालात बिगड़ गए हैं इसके अलावा सिरोही और बाड़मेर में भी बाढ़ जैसे हालात है हो गया है साइक्लोन बीपरजॉय के असर से हुई भीषण बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात है मौसम विभाग ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है।
दिल्ली – दूबे घर मकान अस्पतालों में भरा पानी साइक्लोन से राजस्थान के रेगिस्तान में सैलाब का मंजर
