प्रेम रावत दिवस पर टाइमलेस टुडे टीम के द्वारा तहसील के एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शाहाबाद कोतवाल सुरेशचंद्र मिश्रा, मझिला कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ, एवं एडवोकेट राजीव नैन दीक्षित को विश्व शांति दूत एवं विश्व शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक प्रेम रावत जी द्वारा लिखित पुस्तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज “स्वयं की आवाज” को आर्येंद्र कुशवाहा, सुबोध पांडे, विजय कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता ने भेंट की सभी लोगों ने प्रशंसा की और कहा समय निकालकर इस पुस्तक को जरूर पढ़ेंगे। अधिक जानकारी के लिए प्रेम रावत डांट काम और टाइमलेस टुडे डांट टीवी परदेखा व सुना जा सकता हैं।
Posted inuttarpradesh
फ़र्रूख़ाबाद – गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज “स्वयं की आवाज” एसडीएम को भेट की
