फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई है ,और उसकी बाद से लगातार आलोचना की जा रही है। वहीं कुछ लोग रामायण के सीन को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगा रहे हैं। किसी को रावण का लुक पसंद नहीं आया, तो किसी को हनुमान जी की भाषा टपोरियों ऐसी लगी। रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार अदा करने वाले अरुण गोविल ने भी अपनी राय पेश की है। अरुण गोविल के मुताबिक रामायण हमारे लिए एक आस्था और भरोसे का विषय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बातें की जा रही है, उसे जानकर काफी ठेस लगी है। रामायण की मूल भावना और स्वरूप को इस तरह से बदलने की जरूरत नहीं थी।
Posted inEntertainment Mumbai National