सिंगरौली/देवसर- जियावन थाना क्षेत्र के मजौना गांव में कुछ पाठक लोगों द्वारा लंबे अर्से से किए जा रहे रेत के अवैध कारोबार पर जियावन पुलिस की तीखी नजर पड़ चुकी है,रविवार को अवैध रेत लोड एक ट्रेक्टर पर कार्यवाही की गई है,दरअसल इन दिनों अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के दिशानिर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर वीरेंद्र सिंह धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोष तिवारी के नेतृत्व में थाना जियावन की गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 18 जून को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम मजौना महान नदी में एक सिल्वर कलर की आईशर कम्पनी का ट्रैक्टर क्र. एमपी 53 ए ए 9406 का चालक रेत लोड करके जोगिनी तरफ ले जा रहा था जो पुलिस को देख कर जोगिनी प्रट्रोल पम्प के पास खेत में घुमाकर खडा कर मौके से जिसे भाग गया । तथा रेत के सम्बंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया ट्रैक्टर अज्ञात चालक द्वारा अवैध रूप से रेत का बिक्री के लिए परिवहन करने पर मौके से जप्त कर ट्रैक्टर को सुरक्षित थाना परिसर खड़ा कराया गया तथा अज्ञात चालक के विरूध्द अपराध क्रमांक 323/2023 धारा 379,411 ताहि.4/21 खनिज एक्ट का प्रकरण पंजीयन कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से-निरीक्षक संतोष तिवारी, उनि. एन.पी. तिवारी, प्र. आर गुलाब सिंह,सुरेश सोनी ,राज बहोत रावत , आर.गोतम कुमार ,सुरेश व्दिवेदी खुम सिंह आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रहा ।
Posted inMadhya Pradesh