बक्सर जिला इन दिनों भी सल्लू के चपेट में आ गया है आज बक्सर चरित्रवण मुक्तिधाम पर आएं 100 के अंतिम संस्कार मैं लगे लोगों में जहां मृतक की लू लगने से मौत का अंतिम संस्कार प्रश्न किया जा रहा था उसी दौरान मुखाग्नि देने के क्रम में एक व्यक्ति को लू लग गई जिससे सदर अस्पताल में इलाज किया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई वही इसी परिवार के एक अन्य व्यक्ति एक निजी अस्पताल में लू लगने से जीवन मौत से जूझ रहे है। बक्सर जिले में यूके बढ़ती घटना भीषण गर्मी से लोगों का जीवन हाल बेहाल है आज भोजपुर जिले के परिवार का अंतिम संस्कार करतहम लोग लौट रहे थे ।इसी दौरान पूरा परिवार लू के चपेट में आ गया । घटना के प्रत्यक्ष दर्शी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि भोजपुर जिले के बिहिया थाना इलाके के दीघा गाँव के निवासी राजनाथ सिंह का शव ले कर आये थे । मुखाग्नि देने वाले विनय कुमार सिंह की ईलाज के दौरान मौत हो गई हैं ।निजी अस्पताल में तीसरे बेटे अजित कुमार सिंह अभी इलाजरत हैं । निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव झा ने बताया कि हीट स्ट्रोक के मरीज का टेंपरेचर 106 से शुरू हो रहा है लगातार 5 से 10 मरीज प्रतिदिन आ रहे है ।
Posted inBihar