छिंदवाड़ा. श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गौशाला द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु छाछ का वितरण किया । आयुर्वेद में छाछ की बड़ी भारी महिमा है । छाछ सेवन से गर्मी से राहत के साथ पेट के बहुत सारे रोगों से भी छुटकारा मिलता हैं। श्री योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से जारी साढ़े तीन माह की इस सेवा का समापन किया गया । समिति द्वारा प्रति सप्ताह रविवार बस स्टैंड के सामने स्टॉल लगाकर आम लोगों को छाछ की महिमा से अवगत करवाकर छाछ का वितरण किया । इस सेवा के दौरान आश्रम से प्रकाशित आध्यात्मिक साहित्य 37 हजार ऋषि प्रसाद पत्रिका का भी निःशुल्क वितरण किया । इस पत्रिका में पुज्य बापूजी के बेगुनाही के हजारों सबूतों का उल्लेख है । छाछ सेवा महाशिवरात्रि के पावन पर्व , झूलेलाल जी जयंती , श्री रामनवमी के बड़े बड़े आयोजनो में चर्चा का विषय रहा । ग्रीष्म ऋतु के दौरान लगभग 1 लाख 37 से अधिक आम राहगीरों ने छाछ का लाभ लिया। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा,प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गौशाला संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े ,एम. आर. पराडकर ,, महिला समिति से दीपा डोडानी , सहित अन्य भाई-बहन ने अपनी-अपनी सेवाएं दी।
Posted inMadhya Pradesh