झाझा थाना क्षेत्र धमना मोड़ के पास बालू चेकपोस्ट बना है, धमना मोड़ संवेदनशील एक पोस्ट है यह चेक पोस्ट जमुई से लक्ष्मीपुर मोड़, झाझा एन एच ए से जुड़ने वाली धमना मोड, बालू जायदा मात्रा में इसी चेकपोस्ट से बाहर भेजवाई जाती है, यहां के माइनिंग ऑफिसर और स्थानीय प्रशासन मिलकर करते हैं उगाही फर्जी चालान वाले को भी रुपए लेकर छोड़ देते हैं, ओवरलोड वाले का तो तांता लगा रहता इसमें स्थानीय प्रशासन का योगदान मतलब प्रशासन को दोनों हाथ में लड्डू, डीएम साहब का फरमान नजरअंदाज करते हैं स्थानीय प्रशासन, सोनो थाना क्षेत्र एन एच ए पूरे रास्ते में शाम 4:00 बजे से ही महा जाम लग जाता है, कभी प्रशासन मीडिया के सामने ओवरलोड रखें नजर आती है तो रोड पर ही बालू खाली करवाने लगते हैं, स्थानीय प्रशासन ट्रकों की रखवाली खुद करते हैं कहीं ट्रक भाग ना जाए कमीशन छूट ना जाए, ट्रक ड्राइवर बालू माफिया का इतना मन बढ़ गया है कि रोड पर ही बालू गिरा देते हैं एवं अन्य वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए मजबूर कर देते हैं, अवैध ट्रक चालकों से ओवरलोड ट्रक चालकों से वसूली करना माइनिंग ऑफिसर स्थानीय प्रशासन का खेल आखिर कब तक चलता रहेगा, जब माइनिंग ऑफिसर एवं स्थानीय प्रशासन मिलकर यह वसूली का कार्य भली-भांति चल रहा है तो इसमें डीएम साहब क्या करेंगे बिहार सरकार क्या करेंगे यह देखने वाली बात है
Posted inBihar