आज जहा ड्राइवर अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं , लेकिन उन्हें सम्मान नही दिया जाता है। जहा ड्राइवर समाज का अभिन्न अंग है । चाहे स्वास्थ्य विभाग हो या मिलिट्री तक सभी जगह आवागमन के लिए ड्राइवर भाई का महत्वपूर्ण कार्य होता है चाहे कहीं बीमार को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी ड्राइवर भाई का महत्वपूर्ण कार्य होता है ड्राइवर दिन रात अपने परिवार को पालने के लिए सड़कों पर चलते हैं लेकिन इसी के साथ सड़कों पर गाड़ी चेकिंग के नाम पर ड्राइवर भाई के साथ गलत व्यवहार किया जाता है इसी को लेकर ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार की आंखों पर बंदी पट्टी हटाने का कार्य कर रही है जिससे ड्राइवर भाइयों को सम्मान मिल सके इसी इसी कार्यक्रम के तहत महिदपुर तहसील प्रांगण में जगह-जगह से आए ड्राइवर भाइयों का उसको माला पहना कर सम्मान किया जाए सम्मान कार्यक्रम में ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के जिला उपाध्यक्ष दिनेश परिहार के साथ भगवान सिंह पंवार,जितेंद्र शर्मा श्याम सिंह पंवार ,गोविंद लोहार सीतामऊ,महेश चंद्रवाशी धार,सुनील बामनिया गरोठ, आदि मौजूद थे।।
Posted inMadhya Pradesh