भीषण गर्मी से आमजन बेहाल हैं। प्रतिदिन पारा बढ़ रहा है। धूप की तपिश और गर्मी का असर शहर की सड़कों पर साफ दिख रहा है।सड़को पर लोगों का आगमन न के बराबर है। ऐसे में शनिवार की दोपहर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश तो हुई, लेकिन पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में बारिश नहीं हुई, इलाके के लोग मानसून की बेरुखी से चिंतित होने लगे हैं। बारिश के लिए यहां इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिय का अनोखा तरीका अपना रहे है। इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर स्थिति लच्छीपुर चाबका यौन पल्ली मे यौन कर्मियों ने मेढक और मेढकी की विवाह कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसको लेकर शनिवार को यहां यौन कर्मियों ने बड़े धूम -धाम से मेढक और मेढकी की हल्दी का रस्म पूरा किया,और जिसके बाद रविवार को मेंढक-मेंढकी का विवाह कर इंद्रदेव का आह्वान किया जाएगा। वहीं यौन पल्ली मे आयोजित इस विवाह समारोह को लेकर सभी यौन कर्मियों मे ख़ुशी का माहौल है। इस विवाह कार्यक्रम की तैयारियां वह लोग जोरसोर से कर रहे हैं जिसकी झलक हल्दी के रस्म मे देखने को मिला जहां यौनकर्मी महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी लगा कर अपनी खुशियाँ मनाई। इस विवाह को लेकर यौनकर्मीयों का कहना है कि इंद्र देव को खुश करने के लिये मेंढक-मेंढकी का विवाह कर रहे हैं जिस तरह पुरे इलाके मे भीषण गर्मी की मार लोग झेल रहे हैं ऐसी गर्मी से उनको कभी भी पाला नही पड़ा पर इस बार इस गर्मी से वह कुछ इस कदर परेशान है की उनको मेढक और मेढकी की विवाह का कार्यक्रम आयोजित करना पड़ा उनका मानना है की ऐसा करने से भगवान इंद्र काफी खुश होते हैं और भारी बारिश से विवाह कार्यक्रम का स्वागत करते हैं।
Posted inWEST BENGAL