जंगल में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं होने के कारण पानी की खोज में जंगल से शहर की ओर पलायन हो रहे वन्यप्राणी कल 17 तारीख लगभग 9:00 बजे रात्रि में बैहर के शहरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 में वन्यप्राणी चीतल पहुंचा जिसे कुत्तों का झुंड ने घेर लिया था । स्थानीय लोगों के द्वारा वनप्राणी चीतल को कुत्तों को खदेड़ कर सुरक्षित बचाया गया है। सूचना लगते ही वन परीक्षेत्र अधिकारी भट्ट जी की वन विभाग की टीम बिना देरी किए मौके स्थल पर पहुंची। और वन्य प्राणी चीतल को सुरक्षित लाकर प्राथमिक उपचार कर वन्यप्राणी चीतल की जान बचाई गई है। वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू बैहर(प्रकृति के संग)टीम के रेस्क्यूर श्री संजीत बघेल दिनाक 17.6.2023 की रात 9 बजे अपने घर की ओर जा रहे थे तभी उन्हें कोई जीव बीच बस्ती में भागते दिखा जिसके पीछे कुछ कुत्ते भी भाग रहे थे तभी वन्यजीव प्रेमी संजीत द्वारा श्रीमान कंदर्प भट्ट जी परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम बैहर एवं वन विभाग बैहर में पदस्थ ललित मेश्राम जो कि वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम बैहर के रेस्क्यूर भी है उन्हे फ़ोन पर सूचना दी कि शायद किसी हिरण प्रजाति को कुछ कुत्ते दौड़ा रहे है।रेंजर साहब अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ तुरंत मौका स्थल आबकारी टोला पहुंचे जहां पर एक मादा चीतल जिसका वैज्ञानिक नाम एक्सिस एक्सिस है घायल अवस्था में था उसे बड़ी ही सुझबुझ के साथ रेंजर साहब के मार्गदर्शन में वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम बैहर एवं वन विभाग पश्चिम बैहर के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन पश्चात पशु चिकित्सालय बैहर में उपचार उपरांत बफर जोन में पानी के पोंड के पास सकुशल प्रकृति में आजाद कर दिया गया,, इनका सराहनीय योगदान रहा श्री राजेंद्र गुप्ता वनरक्षक श्री राजिक खान वनरक्षक एवं श्री रजा खान वाहन चालकों न्यूज़ इंडिया 24 रिपोर्टर देवदत्त धानेश्वर बैहर
Posted inMadhya Pradesh