झाझा-भीषण गर्मी के साथ साथ नदी में बालू उठाव के कारण रेलवे काॅलौनी में इन दिनों पेयजल की संकट दिन प्रतिदिन गहराते जा रहा है।रेलवे काॅलौनी के अलावे अन्य कई रेलवे विभागों में भी पानी की किल्लत सामने आ रही है।दअसल रेलवे फील्टर हाॅउस में नदी के स्त्रोत से पानी सही रूप से नही आ रहा है जिसके कारण फील्टर हाॅउस से रेलवे काॅलौनी में स्थित आधा दर्जनभर पानी टंकी में सही रूप से पानी नही पहुॅच पा रहा जिसके कारण रेलवे आवास में पानी की मात्रा लोगों तक कम पहुॅच रही जिसके कारण रेलकर्मिचारियों को इन दिनो भीषण गर्मी में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा।ऐसे में उन्हे पानी खरीदकर या अन्य किसी दूसरे साधन से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।वही कई रेलकर्मियों ने बताया कि रेलवे आवास में मुश्किल से चार से पांच बाल्टी ही पानी कभी आ रहा है कभी नही आ पा रहा है जिसके कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।रेलवे आवास के अलावे रंनिग रूम सहित अन्य विभाग में भी ठीक ढंग से पानी मुहैया नही हो पाने के कारण डयूटी कर रहे रेलकर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इधर रेलवे आईओडब्लू ओमप्रकाश ने बताया कि नदी में चारो तरफ बालू का उठाव हो जाने से इसका असर फील्टर हाॅउस पर भी पड़ा नदी में पानी नही रहने के कारण फील्टर हाॅउस में सही रूप से पानी नही पहुॅच पा रहा है जिसके कारण परेशानी बढ़ी हुई है।
Posted inBihar