धनबाद – शिवांश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर …

धनबाद – शिवांश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर …


दिनांक 16.06.2023 को छात्र हितेषी एवं छात्रों के हित में लगातार संघर्ष करने वाले युवा #शिवांश #श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय श्री सुखदेव भोई जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा एवं छात्रों की परेशानी से अवगत कराया || #मौके पर मुख्य रूप से परीक्षा नियंत्रक सुमन कुमार बरनवाल, एकेडमिक डिन दिलीप कुमार गिरी, डॉ कौशल कुमार प्रचार्य पी.के. राय कॉलेज, ओ.एस.डी.सत्यम कुमार जी के साथ विद्यार्थी के प्रतिनिधिमंडल के रूप में शिवांश श्रीवास्तव, तिलक जेडीया, अभिषेक कुमार, सौरव एवं कोयलंचल के विभिन्न विभिन्न कॉलेजों के दर्जनों छात्र मौजूद रहे || मौके पर शिवांश श्रीवास्तव ने बताया कि – यह प्रतिनिधिमंडल ने किसी के बैनर तले यह वार्ता नहीं की है, बल्कि सामान्य छात्रों की असल परेशानियों को , जो कि कोयलांचल के विभिन्न कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों ने उनके समक्ष रखा था , उसी को कुलपति जी के सामने रखा एवं उसका निराकरण करवाया || शिवांश ने यह भी बताया कि बीबीएमके यू के इतिहास में पहली बार इतना सरल, सकारात्मक और छात्र हितेषी कुलपति महोदय आए हैं, जिनकी कथनी और करनी से ऐसा लगता है कि बी.बी.एम.केयू, आने वाले दिनों में इतिहास रचेगा, उनके आए हुए कुछ ही दिन हुए हैं और यूनिवर्सिटी जीरो करप्शन, जीरो ड्रग्स एवं कई जगहों पर सुचारू रूप से कक्षाएं भी चलना चालू हो चुकी हे , ये सब हमारे नए कुलपति महोदय की कर कमलो से ही सुनिश्चित हो पाया | अतः 5 सूत्री विषयों पर पुरे 1 घंटे से भी ऊपर घोर मंथन, चिंतन हुआ #विषय एक सत्र 2015 से लेकर 2019 बैच वालो के लिए जेनरिक पेपर की परीक्षा देना अनिवार्य । यह परेशानी तकरीबन एक लाख विद्यार्थियों की थी | #विषय दौ- 71.5 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का 1 ईयर में फेल होना । मांग – शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी करें, एवं उसका कारण प्रेस के माध्यम से विद्यार्थियों को बताएं विषय तीन – नियमित रूप से कक्षाएं चले एवं पाठ्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं हो तथा शुल्क भी कम किया जाए | #चतुर्य विषय आपके अधीन समस्त महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की । क़्की बहुत सारे गरीब छात्र इंटरमीडिएट से वंचित रह जायेंगे । #पंचम विषय – जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव हो..! क़्की यह अति आवश्यक है महाविद्यालय के लिए की एक निर्वाचित प्रतिनिधि होना, जो लगातार आपको आपके विद्यार्थियों के साथ अच्छा रिश्ता बरकरार रखेगा एवं उनकी समस्याओं से आपको अवगत कराते रहेगा || इन सब विषयों पर कुलपति महोदय का सकारात्मक रवैया रहा एवं जल्द से जल्द इन सभी विषयों का निराकरण करने का आश्वासन दिया |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *