लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के इटौन पंचायत की मुखिया बबीता देवी का निधन 16 जून 2023 शुक्रवार की संध्या 7:30 इलाज के दरम्यान हो गया। बताते चलें कि यह अब तक दो बार चुनाव लड़ चुकी थी। जिनमें पहली बार हार होने के उपरांत दूसरी बात इनके अच्छे स्वभाव के कारण पंचायत की जनता ने बड़े पैमाने पर वोट देकर मुखिया पद पर चुना था। पहली बार की चुनाव में चुनाव दो बार लड़ी थी पहली बार के चुनाव में कैमरा छाप सेंबल और दुसरी बार कलम दवात सेंबल लेकर आगे बढ़ी थी।इनके निधन के उपरांत गांव में मातम का माहौल बन गया। खबर जैसे ही समाचारों में प्रकाशित हुई वैसे ही खबरों को देखकर अन्य पंचायत के मुखिया संग प्रतिनिधि भी मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान को ढाढस बनाने पहुंच गए। आपको बता दें कि इनके दो बेटे जिनमें एक दीपक कुमार और दूसरा सोनू कुमार है। लखीसराय एंबुलेंस शव के पहुंचते ही मुखिया बबीता देवी की झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उनके घर के पास लग गई। एंबुलेंस से जैसे ही बबीता देवी का शव उतारा गया वैसे ही महिला पुरुष का चेहरा मातम में बदल गया और लोग रोने भी लगे। जिसने सुना अचरज में पड़ गए और कहा कि ऐसा मुखिया पंचायत को मिलना नसीब नही होगा।
Posted inBihar