जिले के मुरुबन्दा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज जो पूरे क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहा है और छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में निखार लाने के प्रति समर्पित होकर उनके उज्ववल भविष्य के ताना बाना बुनने में अग्रसर है।कॉलेज के प्राचार्य श्रबानी रॉय नें बताया की महाविद्यालय में हम यह कार्यक्रम पायलट स्टेज पर चला रहे हैं और 4,0 योजना के तहत आसपास के छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम से जुड़कर बीटेक,बीसीए सहित अन्य स्किल का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार से जुड़ते हुए अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकेंगे।वहीं कालेज के वाइस प्रिंसिपल नजमुल सर और असिस्टेन्ट प्रोफेसर पलब दास नें बताया की स्थानीय बच्चों के लिए यह कार्यक्रम एक वरदान के रूप में साबित होगा और प्रशिक्षण लेकर सभी प्रधानमंत्री के एक भारत,श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर सकेंगे।आगे कहा की इच्छुक छात्र कॉलेज के प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना सेल में संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Posted inJharkhand