जिसमेंमहंगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, निजी करण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की बखिया उधेड़ा। केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, मनरेगा, सहित अन्य ग्रामीण विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के मदद में लगातार किए जाने वाले कटौती का भी मुद्दा उठाया। वही महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार के 9 साल का शासनकाल तबाही, बर्बादी,दमन, लूट, और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ है। यह पहली ऐसी सरकार है जो खाद्य पदार्थों से लेकर पाठ्य पुस्तकों व सामग्रियों पर भी टैक्स (जीएसटी) लगा रही है। रसोई गैस की कीमत 1300 सौ रुपए प्रति सिलेंडर पार कर गई है और लोग एक बार फिर से गोईठा व लकड़ी के युग में लौटने के लिए विवश हो गए हैं। उज्जवला योजना के नाम पर गरीबो को सिर्फ मूर्ख बनाया गया। प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा भी झूठा साबित हुआ। केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े है। लेकिन,केंद्र सरकार इस पर कोई बहाली नहीं कर रही है। वही एक दिवसीय धरना दे रहे महागठबंधन नेताओं ने कहा कि विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी की ऐसी भयावह स्थिति कभी सामने नहीं आई थी। लुढ़कते रुपए के बीच विदेशी कर्ज साल दर साल बढ़कर 620.7 डॉलर तक पहुंच गया है। वर्ष 2014 के पहले देश की सभी सरकारों ने कुल मिलाकर 65 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। मोदी सरकार ने अपने 9 साल के शासन काल में अकेले 85 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। बता दें कि महा गठबंधन के नेताओं ने तो यह भी कहा कि देनदारियों को निपटाने में इस कर्ज का इस्तेमाल हो रहा है। इसका कोई फायदा आम लोगों को नहीं पहुंच रहा है। उल्टे 2021 में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अनुसार देश के हर व्यक्ति के माथे पर करीब 32 हजार रुपए का कर्ज हो चला है। वही जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह उर्फ अंशु ने कहां की चौतरफा भुखमरी का विस्तार हो रहा है घर में खाना बनाने के लिए पहले गैस का प्रचलन औरतों को सिखाया गया अब नतीजा यह कि गैस इतना महंगा है की आम माताएं बहने इस महंगी के दौर से गुजरने के लिए मजबूर हो गई है। धरना में उपस्थित भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह, जदयू के जिला सचिव अजय सिंह, जगनारायण सिंह यादव, राजद नेता सुरेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष लुटावन बिंद, मोतीलाल राम, प्रखंड अध्यक्ष भाजपा माले ब्रजेश कुमार सिंह,महबूब अंसारी, बबन कुर्मी, महबूब अंसारी, छोटेलाल पांडे के अलावे सैकड़ों महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Posted inBihar