आज दिनांक 14 जून 2023 को पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक सुल्तानिया,श्री सहदेव यादव,श्री उदय प्रताप सिंह एवम श्री अशफाक हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतलाया कि पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का आम चुनाव होना निश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम का निर्धारण पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के नियम के अनुसार ही किया गया था, मीडिया के माध्यम से सभी को जानकारी दी गई।इस जानकारी के बाद कुछ दुकानदारों कि आपत्ति आई । जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका कार्यालय आए और कहा कि पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, भीखू राम अग्रवाल, सोहराव खान,पवन सोनी,राम भगत अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल एवम अन्य कई लोगों को आपत्ति है,चेतन गोयनका जी ने आग्रह किया कि चुनाव तिथि 3 दिन बढ़ा दें ताकि उनकी भी बात रह जाए , उनसे पूछा गया कि तिथि के आलावा और कोई समस्या तो नही है ,इस पर जब पूछा गया तो उधर से जवाब आया की नए मेंबर जो कि 189 हैं उन्हें मतदान का अधिकार नहीं दिया जाए, लेकिन चुनाव पदाधिकारी का कहना है की चुनावी परक्रियां में नए मतदाता को वोट देने का अधिकार है । उन्हें वोट देने से वंचित नहीं कर सकते। इस पर राजेश गुप्ता,पवन सोनी के साथ में आए 50 लोगों ने चुनाव पदाधिकारी के साथ गाली गलौज एवम दुर्व्यवहार किया और अनलोगों ने एक अलग गुट बना लिया है
Posted inJharkhand