नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना की पाईप लाईन सिफटिंग में की जा रही लापरवाही का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि कई बार जाम की स्थिति बनने की वजह से एम्बुलेंस भी फस जाती है। लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता सब कुछ देखते समझते हुऐ भी पुल के चौड़ीकरण का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। सिर्फ बातें बड़ी बड़ी की जा रही है। आखिर कब तक इस तरह की समस्याओं का सामना नागरिकों को करना पड़ेगा।,स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बन कर देखता रहा वही पालिका के पास पर्याप्त समय होने के बाद भी पाईप लाईन सिफटिंग का कार्य नहीं किया गया। गर्मी बरसात सर्दी जैसे मौसम भी गुजर गये फिर गर्मी का मौसम गुजर गया,लेकिन पाईप लाईन अपने स्थान टस से मस नहीं हो सकी। इस समस्या को लेकर हमने नगर पालिका सीएमओ निशांत ठाकुर कहना है कि गर्मी के चलते पाईप लाईन सिफटिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है बरसात में कार्य को किया जायेगा।
Posted inMadhya Pradesh