धनबाद(DHANBAD) निरसा। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में कोयलांचल धनबाद निरसा विधानसभा के चिरकुंडा में समर्पण एक दूजे के लिए ,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति व ब्लड डोनर एसोसिएशन के संयुक्त पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में काफी संख्या में रक्तदान करने पहुँचे युवा युवतियां ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और स्वेक्षा से अपना अपना रक्तदान किए चिरकुंडा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राजेश गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता ने कहा कि समर्पण एक दूजे के लिए एवं ब्लड डोनर एशोसिएशन का यह उद्देश्य रहा हैं कि जरूरत मंद लोगो को समय पर नि: शुल्क रक्त मुहैया कराई जाए और आज के युवा पीढ़ी को भी रक्तदान के लिए आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे किसी की जिन्दगी बचाई जा सके,वही मारवाड़ी महिला समिति के चिरकुंडा शाखा के अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने कहा कि हर साल रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में हम सभी समाज के महिलाओं द्वारा कैम्प लगा कर रक्त की संग्रह की जाती हैं और सभी रक्तो को धनबाद के जलान अस्पताल को दे दी जाती हैं एवं अस्पताल द्वारा जरूरत मंद लोगो को समय पर दी जाती हैं,पहली बार रक्तदान करने आई आफिया सेक ने कहा कि हर मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए अगर हमारे रक्त से किसी की जीवन बचाई जाए तो यह महा दान हैं।सभी ब्लड डोनरो को प्रासस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला समाज एवं समर्पण एक दूजे के दर्जनों महिलाए एवं पुरुष उपस्थित थे।
Posted inJharkhand