पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के सिलसिले में नामांकन दाखिल करने को लेकर विभिन्न जगहों पर तनाव जारी है,वही नामांकन दाखिल करने को लेकर लगातार पांचवें दिन भी पश्चिम बर्दवान जिला के पांडवेश्वर में हंगामा भरा रहा। पांडवेश्वर के पूर्व तृणमूल कांग्रेस विधायक सह आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और बर्तमान में भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल करने पांडवेश्वर बीडीओ कार्यलय पहुंचे। इस दौरान उनको देखकर कथित तृणमूल समर्थकों द्वारा आपत्तिनजनक नारेबाजी किये जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जितेन्द्र तिवारी आज भाजपा समर्थकों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के लिए पांडवेश्वर बीडीओ कार्यालय पहुंचे।इस दिन नामांकन पत्र जमा करने से पहले उन्होंने बीडीओ कार्यालय मोड़ से नामांकन केंद्र तक जुलूस किया। इस दौरान बीडीओ कार्यालय के बाहर पहले मौजूद तृणमूल कॉंग्रेस के कुछ समर्थको ने जितेन्द्र तिवारी के खिलाफ कोयला चोर का नारेबाजी की। जिसको लेकर आसपास तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। जितेन्द्र तिवारी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने आनन-फानन में हटा दिया। उसके बाद भाजपा प्रत्याशियों ने बीडीओ कार्यालय के अंदर जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। वही इस घटना से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इनकार किया गया है। पांडवेश्वर ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरोत्तम मंडल ने कहा कि तृणमूल के किसी समर्थक ने ऐसा नहीं किया. जो लोग नारे लगा रहे थे वे तृणमूल से नहीं हैं। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वे दो साल बाद अपने पिता को देखने के लिए बच्चे काफी उत्साहित हैं। इस लिए वे नारे कर रहे है पहले मैं यहां का विधायक था, मैं उनका पिता हूं। पांडवेश्वर के बाद भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक और अंडाल ब्लॉक कार्यालयों में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल में गए।
Posted inUncategorized