सोनो प्रखंड अंतर्गत मुख्य मार्ग पर लगभग दो घंटे से अधिक बालू ढुलाई के कारण सड़कों पर लगा रहा भयानक जाम, एम्बुलेंस सहित आम जनों को हुई काफी परेशानी,जाम की जानकारी प्राप्त होते ही भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रवक्ता गौरव सिंह राठौड़ ने अपने सहयोगियों के साथ सड़क पर उतर कर बालू माफिया एवं ट्रक चालकों पर खुब बरसें और स्वयं घंटों मशक्कत के बाद जाम से आम जनों को राहत दिलाए,इस दौरान प्रशासन सड़कों पर सिर्फ आराम फरमाते दिखाई दिए, हालांकि जब इसकी सूचना थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार को मिली तब जाकर प्रशासन हाइ अलर्ट मोड में नजर आईं और बेलगाम ट्रकों पर जाम की समस्या देखकर लाठियां बरसाने लगी,इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया हालांकि वाहन पर सवार सवारी बाल बाल बच गए,
Posted inBihar
जमुई – बालू माफिया बेलगाम,जाम हटाने सड़क पर समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़!
