कैमूर ज़िले के मोहनिया प्रखण्ड से एक बड़ी और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है ,चार बजे करीब चार बजे फूस की बनी झोपड़ी में अचानक आग लगने से एक विधवा ज़िंदा जल गई जिससे उसकी मौत हो गई वही कई पशु के भी झुलसने की सूचना है। घटना की सूचना लोगो तक पहुंचती लोग घटना स्थल पहुंचते तब तक देर हो चूकी थी।घटना के बाद कोहराम मच गया।लोगो की भीड़ बडी संख्या में जमा हो गई। घटना अमरपुरा गांव की है मोहनिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में बुधवार को एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से एक 70 वर्षीय महिला की जिंदा झुलसने से मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मृतका अमरपुरा गांव निवासी डिगरी कुंवर बतायी जाती है. इसमें पशु भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार झोपड़ी में अचानक लगी आग की लपटें देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन झोपड़ी जलकर राख हो गई उसी में एक महिला भी जल गई जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृत महिला स्वर्गीय हरगेन राम की पत्नी है,हरगेंन राम की भी मौत करीब 30 वर्ष पूर्व हत्या कर कर दी गई थी, हरगें न राम के दो पुत्र बताए जाते है।बडे पुत्र में कमता राम और छोटा पुत्र कमला राम है। दोनों की शादी हो चुकी है।मृत विधवा अपने नाती के साथ रह रही थी।
Posted inBihar