औरंगाबाद – पशु तस्करो ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया है. जिस हमले में आठ पुलिस कर्मी बुरी तरह से …

औरंगाबाद – पशु तस्करो ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया है. जिस हमले में आठ पुलिस कर्मी बुरी तरह से …

इस समय औरंगाबाद से एक बड़ी घटना निकल कर सामने आ रहा है जिसमे पशु तस्करो ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया है. जिस हमले में आठ पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गये है. हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ गाँव की है घटना गौरतलब गई कि आज औरंगाबाद के हसपुरा पुलिस ने पशु तस्तकरी की सूचना पाकर सत्यापित करने अमझर शरीफ गाँव गया हुआ था जहाँ पशु तस्तकरों ने हसपुरा पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमें आठ पुलिस कर्मियों बुरी तरह से घायल हो गये है. जानकारी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि हसपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि अमझर शरीफ गांव से बड़े पैमाने पर पशु की तस्तकरी किया जा रहा है. जिसकी सत्यापन करने हेतु हसपुरा थाना से पीएसआई चंदन कुमार और एएसआई मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीम की गठन किया गया अमझर शरीफ गांव के लिए रवाना हो गया. पहली टीम जैसे ही अमझर शरीफ पहुँचा तो देखा कि एक ही स्थान पर 200 सौ ज्यादा पशु बंधे हुये है जिसे देखकर वह उपस्थित लोगों से पूछताछ करने लगी. तभी सौ की संख्या में पशु तस्तकर इकठा होगये जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे और सभी अपने हाथों में तलवार, चाकू तथा अन्य हथियार लेकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और टीम के कुछ सदस्यों को बंधक भी बना लिया। तबतक दूसरी टीम भी गांव पहुच गई उनपर भी ग्रामीणों ने हमला बोलड़िया दिया. तस्तकरों के हमले से पुलिस वेबस हो गई और किसी तरह अपना जान बचाकर भागना ही उचित समझा भगने के दौरान ग्रामीणों की हमला में हवलदार महेंद्र प्रसाद, सिपाही संतोष पासवान, अमित कुमार, अनिल कुमार सिंह, गोविंद कुमार पासवान, महिला सिपाही मुन्नी कुमारी, नीलम कुमारी, होमगार्ड के जवान राम प्रवेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए है वही घायल जवानों से हमलावरों ने एक मैगजीन समेत 23 राउंड कारतूस भी छीन लिया। घायलों का ईलाज सीएचसी हसपुरा में किया जा रहा है जहाँ चिक्तिसकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल होमगार्ड के जवान की स्थिति को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है. हसपुरा पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दिया गया घटना की सुचना मिलते ही बरिये अधिकारी ने गोह, खुदवां, देवकुंड, दाउदनगर थाना से भरी बल घटना स्थल पर पहुचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था, तस्कर मौके का फायदा उठाते हुए सभी पशुओं को भगा दिया और स्वंम भी घर छोड़कर फरार हो गए . पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से चार गाय व दो बछड़े बरामद किया है वही औरंगाबाद पुलिस ने कई ग्रामीणों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस हमले में पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये है इस अमानवीय घटना को लेकर हसपुरा थाना में पीएसआई चंदन कुमार के आवेदन पर प्राथिमिकी दर्ज करते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.जिसमें 25 को नामजद सहित 75 अज्ञात लोगो को आरोपित बनाया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *