उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम नि. मोहित पुत्र बुद्धिलाल जो की ये हरिजन/दलित धानुक जाति से आतें हैं तथा वर्तमान समय में सिकंदरपुर सरोसी बाजार में सफाई का कार्य करते हैं और उसी से अपना परिवार को जीविका चलाते हैं ये बहुत ही गरीब एवं असहाय व्यक्ति हैं, तथा गांव के ही कुछ दबंग लोग नींबू पुत्र नन्हके, साहिबान पुत्र राशिद अली मुसलमान, व सरवन पुत्र संतोष सोनकर इन लोगों के पास शटरिंग का काम है और उसी में कहते हैं कि हमारे पास काम नहीं करोगे तो तुमको यहां रहने नहीं देंगे और जान से मार देंगे यह सब धमकी आए दिन देते हैं और उसी की बात पर इन लोगों ने मिलकर मोहित पुत्र बुद्धि लाल धानुक को बाजार में मारा-पीटा बाजार में मां बहन ने बचाने का प्रयास किया इनको भी मारा-पीटा और गंदी गंदी जाति सूचक गालियां देते हुए धमकी दी तत्पश्चात घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी एवं अभद्रता करते हुए घर में महिला के कपड़े फाड़ डाले जिस पर पीड़ित मोहित पुत्र बुद्धिलाल संबंधित चौकी एवं संबंधित कोतवाली उन्नाव में प्रार्थना पत्र दिया परंतु उस पर ध्यान ना दे करके परंतु पीड़ित के ऊपर ही सुलह समझौता का दबाव बनाया जा रहा है संबंधित उन्नाव कोतवाली एवं चौकी पुलिस दबंगों के संरक्षण में पल रही उन्ही के मन मुताबिक कार्य कर रही है जिससे कि दबंगों का हौसला बुलंद होता जा रहा है और पीड़ित को दर-दर भटकने में मजबूर हैं जिससे कि पीड़ित उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई
Posted inuttarpradesh