आज दिनांक 12 जून 2023 को मानव दिवस कर्मियों को पुनः एक बार निराश होकर वापस जाना पड़ा जब बिजली बोर्ड प्रतिनिधि ने एरियर भुगतान के लिए एक बार फिर से डाटा कि मांग कि,कहा की मौजूदा डाटा पर्याप्त नहीं है इस मे मजदूरों का लोकेशन नहीं है कौन कर्मी कहां काम कर रहे हैं। इससे पीछे श्रम अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण कुमार जी के सामने वार्ता हुई थी जिसमें उन्होंने आश्वस्त किया था कि 10 जून तक सभी ढंग का बकाया राशि कर्मियों का भुगतान कर दिया जाएगा इसमें तीसरा पक्ष कंपनी प्रतिनिधि अमित प्रजापति भी मौजूद थे। आज कर्मी फिर से लेबर ऑफिस गए जहां श्रम अधीक्षक महोदय आज किसी मीटिंग में बाहर गए हुए थे उन्होंने अगला डेट देने का वादा किया। इसके अलावा मजदूर नेता श्री बबन सिंह ने बताया कि कई मेंडेज कर्मी जो किसी ना किसी इंजिनियर का गाड़ी चलाता है और भुगतान का दोहरा लाभ ले रहा है जिनका नाम है सुमन मंडल, जिशान अंसारी, किनू चंद्र,मुख्तार अंसारी,लाल जी रजवार,परमेश्वर यादव,दिलीप पंडित,मनोज कुमार सिंह,बिरजू महतो एवम पंचम लाल महतो ये सभी किसी न किसी इंजिनियर का गाड़ी चला रहा है भुगतान का दोहरा लाभ ले रहा है जबकि इनका काम का बोझ भी कर्मियों को उठाना पड़ रहा है।
Posted inJharkhand