Newz इंडिया 24 के खबर का हुआ असर । जल संकट से जूझ रही धनबाद की जनता जो जगह जगह पर प्रदर्शन कर रही थी सड़को को जाम करके आपको याद होगा न्यूज़ इंडिया 24 ने इस खबर को जोर शोर उठाया था इस समस्या को लेकर लगातार बैठक का दौर जारी है । ये और बात है की अन्य मीडिया वालो ने भी इस मुद्दे को उठाया था इसी क्रम में ◆उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने आज जिले में पेयजल समस्या के समाधान के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। ◆बैठक में धनबाद नगर निगम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। जिसमें धैया, मटकुरिया, कुसुम बिहार, नूतनडीह, सिमलडीह, भूदा इत्यादि क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर पानी की टंकी बनाने पर विचार किया गया। ◆पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया की प्रतिदिन लगभग 55 से 56 एमएलडी पानी शहरों में दिया जा रहा है बिजली की समस्याओं के कारण पानी की भी समस्या हो रही है इसे समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है । ◆बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि श्री मनीष कुमार, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, पीएचईडी 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Posted inJharkhand