पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर सोमवार को लगातार तीसरे दिन हिंसा का दौर जारी है।जामुड़िया के बहादुरपुर स्थित बीडीओ कार्यलय मे भाजपा के पंचायत समिति प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बाधा देने और मारपीट करने का आरोप सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा। जिसको लेकर इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।वही राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन में अशांति को रोकने के लिए ब्लॉक कार्यलय के आस पास के इलाके मे धारा 144 लागू कर दी है। लेकिन उसके वाजूद हिंसा नहीं थम रही। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के पड़ासिया ग्राम पंचायत के तहत पंचायत समिति के लिए भाजपा प्रत्याशी मन्त्रमय घोष ने बीडीओ कार्यलय मे अपना नामांकन जमा करने के दौरान उनसे नामांकन पत्र छीनने और मारपीट करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रत्याशी मन्त्रमय घोष ने आरोप लगाया कि उन्होंने पड़ासिया ग्राम पंचायत के तहत पंचायत समिति के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था.नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जैसे ही वह बीडीओ कार्यलय से बाहर निकले तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन्हें घेर लिया और पिटाई कर दी.उनका आरोप है कि उनके पास से सभी नामांकन पत्र के कागज छीन लिए गए। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस ने आकर हमें तृणमूल कॉंग्रेस के लोगों से उन्हें छुड़ाया। वही इस घटना को लेकर पुरे दिन बीडीओ कार्यालय परिसर में तनाव का माहौल रहा।
Posted inUncategorized