ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में सीआईएसएफ व गलफरबाड़ी पुलिस की मौजूदगी में रविवार के शाम चार बजे चार दिनों से बंद कोयला ट्रांसपोर्टिंग को शुरू कर दी गयी। सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण महिलायें झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ईसीएल जोन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष लखी देवी के नेतृत्व में आंदोलनरत मजदूरों के समर्थन में आउटसोर्सिंग पहुंची। नारेबाजी करते हुए एक घंटे बाद शाम पांच बजे ट्रांसपोर्टिंग रोक दी। आउटसोर्सिंग का बैरियर लगा वहीं धरना पर बैठ गईं। लखी देवी ने कहा कि हमारी जमीन पर बाहर से आकर लोग आउटसोर्सिंग चला रहे हैं और हमें ही पीटा जा रहा है। हमारे बच्चों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ऐसा नहीं चलेगा। झूठा मुकदमा वापस लेना होगा। जबतक झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया जाता मजदूर काम पर नहीं लौटेंगे तथा आउटसोर्सिंग बंद रहेगा। जहाँ शाम छह बजे तक प्रबंधन की ओर से कोई भी वार्ता के लिये नहीं पहुंचे थे। बता दें कि पिछले चार दिन से मजदूरों ने आउटसोर्सिंग का काम ठप कर रखा है। आठ जून को ड्यूटी के बाद एक झोला कोयला लेने के सवाल पर आउटसोर्सिंग में बवाल हुआ था। जिसमें आउटसोर्सिंग संचालक एवं मजदूरों ने एक दूसरे पर निरसा थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी। मजदूर झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। कहा कि जबतक उनकी मांग पर पहल नहीं होती वे लोग काम पर नहीं जायेंगे। इस दौरान मोना गोस्वामी, अरुणा बाउरी, खोमा लोहार, भारती देवी, सुमित्रा देवी, कौशल्या देवी, कल्पना देवी, अर्चना गोस्वामी, पूर्णिमा देवी, साधना गोस्वामी, चिंतामणि देवी, गुर्जर देवी, सुलोचना देवी, पारो देवी, बबली बाउरी, मीरा देवी आदि मौजूद थी।
Posted inJharkhand