आज औरंगाबाद में राजनीति के किंग मेकर कहे जाने वाले लालू प्रसाद यादव का आज 76 वां जन्मदिन के मौके पर राजद पार्टी के कार्यकर्ता ने गाँव गाँव मे धूमधाम कर मिठाईया बाटा, जिसको लेकर राजद कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा ,इसी कार्यक्रम के दौरान में रफीगंज विधानसभा के विभिन्न गाँवो में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रुप में मनाया रफीगंज प्रखंड के विभिन्न दलित के बस्तियों में गरीबों को भोजन का पैकेट भी वितरण किया गया.राजद नेताओं ने लालू प्रसाद यादव को उनके लंबी आयु की कामना करते हुए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार महादलित बस्तियों में जाकर उनके बीच लालू प्रसाद यादव का संदेश पहुंचाते हुए हर्षोल्लास के साथ गरीबों के बीच में 76 वां जन्मदिन मनाया। संतोष कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद को आज की राजनीति में जरूरत है। जिस प्रकार देश में संप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दी जा रही है और गलत बयानबाजी कर बीजेपी के नेताओं द्वारा देश को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इन परिस्थिति में लालू प्रसाद यादव ही एकमात्र विकल्प बनेंगे, नेताओं ने उनके 76 वें जन्म दिवस पर शुभकामना भी दी है ।जन्म दिवस को लेकर कल से आज सुबह तक कार्यक्रम की धूमधाम रही,कहीं वृक्षारोपण,तो कहीं केक काटा गया, कहीं भोजन का पैकेट वितरण किया गया। ढोसिला पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी ने रफीगंज शहर कलाली मोड़ एवं धरहरा गांव में करीब 300 लोगों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया.रफीगंज विधायक मो० नेहालूदिन जी के आह्वान पर युवा राजद नेता संतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ढो़सीला पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी, मुखिया प्रतिनिधि विनोद राठौर, राजद के प्रदेश के महासचिव कौलेशवर प्रसाद यादव, युवा राजद के प्रधान महासचिव असलम अंसारी युवा राजद नेता राजू यादव, छात्र नेता रौबिन यादव ,अरविंद यादव सल्लू यादव,विकास यादव,पप्पू कुमार आदि लोगो ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया
Posted inBihar