उधम सिंह नगर – निर्वाचन आयोग के निर्देशन मैं लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सफलतापूर्वक संपन्न…


उधम सिंह नगर: निर्वाचन आयोग के निर्देशन में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने प्रशिक्षण का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में कुमाऊॅ मण्डल के सभी जनपदों के मास्टर ट्रेनरों तथा रिसाॅर्स पर्सन्स का पांच दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड ग्राम विकास एवं पंचायती राज संस्थान (यूआईआरडीए) सभागार में सोमवार को शुरू हुआ। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुॅचकर प्रशिक्षुओं से कहा कि निर्वाचन समयबद्ध प्रक्रिया है। जिसे समयबद्धता, पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ भय रहित माहौल में सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सीनियर स्तर के मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी बारीकियां सिखाई जा रही हैं, उन्हे पूर्ण रूप से आत्मसात करें ताकि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन हो तो उसका समाधान यहीं पर प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए, जो भी कन्फ्यूजन हो उसे अवश्य दूर किया जाए। मास्टर ट्रेनरों द्वारा नामांकन, नाम निर्देशन पत्रों की जांच, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतदान, मतगणना, आदर्श आचार संहिता सहित सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी, जय भारत सिंह, निदेशक यूआईआरडीए आरडी पालिवाल, पीडी हिमांशु जोशी, मास्टर टेªनर युक्ता मिश्रा, उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ अनुराग आर्या, प्रधान प्रबन्धक नादेही चीनी मिल विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी पाटी चम्पावत अनिल कुमार,उप जिलाधिकारी बागेश्वर हर गिरी, उप जिलाधिकारी कपकोट मोनिका, उप जिलाधिकारी सल्ट गौरव पांडे, मुख्य कोषाधिकारी अल्मोड़ा हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार, कोषाधिकारी जुबक मोहन सक्सेना, जिलापंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *